रांची. रांची जिले के विधानसभा चुनाव के मतदानकर्मी पोस्टल वोट डालेंगे। इसके तहत शनिवार को मांडर और तमाड़ विधानसभा के कर्मियों के लिए संत जॉन्स स्कूल में पोस्टल मतदान किया जा रहा है। मालूम हो कि पोस्टल मतदान के लिए विधानसभा वार सुविधा केंद्र (मतदान केंद्र) बनाए गए हैं। सुबह दस से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाना है। सभी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि सुविधा केंद्र पर उपस्थित रहकर संपूर्ण प्रक्रिया देख सकते हैं।
सभी साथ विधानसभा के कर्मियों के पोस्टल मतदान के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए
मांडर और तमाड़ के कर्मियों के लिए 30 नवंबर को संत जॉन्स स्कूल के अलावा न्यू पुलिस लाइन में 3 दिसंबर को मतदान कर सकेंगे। जबकि, पांच दिसंबर को मोरहाबादी के वाहन कोषांग में पोस्टल मतदान की व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है। वहीं, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों के लिए न्यू पुलिस लाइन में 9 दिसंबर पोस्टल मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।