किन-किन देशों में पहुंच चुका है कोरोनावायरस, घर बैठे इन साइट्स पर मिलेगी इसकी सटीक जानकारी

चमगादड़ों से फैले कोरोनावायरस या COVID-19 की जद में अबतक दुनिया के 80 से देश आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर में अबतक कुल 3285 मौतें हो चुकी हैं और 95,416 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से फिलहाल 53,278 लोग स्थिति सामान्य है। वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है, यहां अबतक 29 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और स्वास्थ्य संगठनों की ओर से संक्रमण से बचने की हिदायत दी जा रही है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे रही हैं। ऐसे में अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपके देश में कोरोनावायरस की क्या स्थिति है, तो घर बैठे इसका पता लगाया जा सकता है।




इन वेबसाइट पर घर बैठे मिलेगी कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट्स


सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नया टूल डिजाइन किया है। सीएसएसई ने एक वेबसाइट जारी की है जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता है। इस वेबसाइट पर न सिर्फ यह पता लगाया जा सकेगा कि कोरोना आपके शहर में है या नहीं बल्कि इससे जुड़े ताजा आंकड़ों पर भी नजर रखी जा सकती है, जैसे किस देश में कितने मामले सामने आ चुके हैं और कितनी मौतें हो चुकी हैं। खबर लिखने तक वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, वायरस अबतक 80 से ज्यादा देशों में फैल चुका है, कुल 95416 मामले सामने आ चुके हैं और 3285 मौतें हो चुकी हैं।




 





 


वेबएमडी भी एक पॉपुलर हेल्थ ऑरिएंट वेबसाइट जो स्वास्थ्य से संबंधित विश्वसनीय और सही जानकारी मुहैया कराती है। इसे वेबसाइट ने भी कोरोनावायरस को लेकर एक डेडिकेटेड पेज बनाया है जिसपर कोरोना से जुड़ी सभी जानकारियां- जैसे क्या है कोरोनावायरस, इसके लक्षण और बचवा के तरीके बताएं गए हैं।


 





 


डब्ल्यूएचओ भी एक विश्वसनीय वेबसाइट है जहां स्वास्थ्य संबंधित सही और सटीक जानकारी जुटाई जा सकती है। डब्ल्यूएचओ ने भी वेबसाइट पर कोरोनावायरस को लेकर Q&A सेक्शन तैयार किया है, जहां यूजर को वायरस से जुड़े सभी सवालों के सही जवाब मिलते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर वायरस से बचने के लिए ट्रेवल गाइडेंसस, इंफोग्राफिक्स समेत कोरोना से जुड़ी सभी जानकारियां मुहैया कराई गई है।