सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 39999 रुपए, 30 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा दिनभर का बैकअप

टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट ने नोट 10 लाइट के साथ सीईएस 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है।





प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में अवेलेबल


 

 



 


भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस10 लाइट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत 39,999 रुपए है।
यह प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
फोन की प्री-बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसे 4 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।
फोन को फ्लिपकार्ट समेत सैमसंग डॉट कॉम और ऑफलाइल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
लॉन्चिंग ऑफर के तहत, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 3 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
प्री-बुकिंग प्रोमेशन के तहत कंपनी सिर्फ 1,999 रुपए में वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है।
सैमसंग डॉट कॉम से खरीदी करने पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा मिलेगी।





 




  • फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें नोट10 लाइट की तरह ही इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा जिसमें सेंटर पोजीशन में पंच होल कैमरा सेटअप मिलेगा।

  • स्क्रीन पर ही बिल्ट-इन प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बड़ी डिस्प्ले होने से इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।





 





























































डिस्प्ले साइज6.7 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस,सुपर एमोलेड प्लस, इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसएंड्रॉयड 10
प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम 855 प्रोसेसर
रैम8GB
स्टोरेज128GB
एक्सपेंडेबल1TB (माइक्रो एसडी कार्ड)
रियर कैमरा48MP(प्राइमरी सेंसर)+12MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस)+5MP(मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल   
बैटरी4500 एमएएच विद 25W चार्जर (बॉक्स में मिलेगा)
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
डायमेंशन76.1x162.5x8.1 एमएम
वजन186 ग्राम




क्यों खास है सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट


 

 



फोन में सबसे खास है इसमें मिलने वाला कैमरा सेटअप। बैक पैनल पर तीन कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मिलता है। इसमें वाइब्रेंट और हाई रेजोल्यूशन डे/नाइट फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल कैमरा, 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड शॉट्स लेने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा और छोटे या बारीक चीजों की साफ और स्पष्ट फोटो लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।



  • मैक्रो लेस है छोटे ऑब्जेक्ट के 4 सेमी. नजदीक से डिटेल फोटोगाफी की जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्स का कैमरा है। 

  • कैमरा सुपर स्टडी मोड सपोर्ट करता है जिससे बिना ब्लर और शेक के स्थिर वीडियोग्राफी की जा सकती है। इसमें लाइव फोकस मोड मिलता है जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय बैकग्राउंड ब्लर कर ऑब्जेक्ट पर फोकस किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट वीडियो एडिटिंग सूइट मिलता है।





 




  • फोन में 4500 एमएएच बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के बॉक्स में ही 25 वॉट का चार्जर मिलता है। इस फास्ट चार्जर की बदौलत 30 मिनट की चार्जिंग में फोन दिनभर का बैकअप मिलता है। वहीं फुल चार्ज होने पर इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।